Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने नवाब मलिक को लेकर अपने सहयोगी देवेंद्र फडणवीस के खुले पत्र पर चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया है. देवेंद्र फडणवीस ने इस महीने की शुरुआत में पवार को पत्र लिखकर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्व मंत्री नवाब मलिक को पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गुट में शामिल करने का विरोध कर रही है. 


‘सीएम शिंदे बोले-किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं’
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सदन का सत्र समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पत्र के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे पत्र मिला. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हस्तक्षेप किया और मुझसे कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने एक प्रसिद्ध फिल्मी गीत का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर, कोई नाराज न होना."


‘बीजेपी ने जताई आपत्ति’
आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से पूर्व मंत्री नवाब मलिक के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट में शामिल होने पर आपत्ति जताई गई थी. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से डिप्टी सीएम अजित पवार को पत्र लिखकर शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन में मलिक की एंट्री पर आपत्ति जताई गई. देवेंद्र फडणवीस की तरफ से कहा गया था जिस तरह नवाब मलिक देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हे महायुति गठबंधन में शामिल करना उचित नहीं.


फडणवीस की तरफ से पत्र के माध्यम से आगे कहा गया कि हालांकि यह तय करना उनका अधिकार है कि अपनी पार्टी में किसको साथ लेना है और किसको नहीं. लेकिन अपने विरोध को उचित ठहराते हुए फडणवीस ने आग्रह किया कि उन्हें यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि नवाब मलिक के महायुति गठबंधन में शामिल होने पर किसी को कोई समस्या न हो. सभी सहयोगियों का ध्यान रखा जाना जरूरी है.  


यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस, 41 साल का शख्स पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री क्या बोले?