Maharashtra News: डिप्टी सीएम अजित पवार के बंगले से बिना अनुमति काटी पेड़ों की डाली, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Ajit Pawar Bungalow Tree Branch: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती शहर में स्थित बंगले से बिना अनुमति पेड़ों की डालियां काटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Mumbai News: पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती शहर में स्थित बंगले में कुछ पेड़ों की डाली प्राधिकारियों से अनुमति लिए बगैर काटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बारामती की सहयोग सोसायटी में पवार के बंगले के साथ में एक खुला प्लॉट है, बंगले में लगे पेड़ों की कुछ डालियां फैल गयी थीं. बारामती शहर थाने के इंस्पेक्टर सुनील महादिक ने कहा, प्लॉट का मालिक अपनी जमीन पर कुछ काम कराना चाहता था और उसने प्राधिकारियों से अनुमति लिए बगैर दो दिन पहले पेड़ की शाखाएं कटवा दीं.
इस मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र (शहरी क्षेत्र) वृक्ष संरक्षण कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्लॉट के मालिक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील महादिक ने कहा तीन दिन पहले परिसर की दीवार के पास लगाए गए पेड़ों की कम से कम 20 से 25 शाखाओं को बंगले के पड़ोस में रहने वाल व्यक्ति ने काट दिया था. पुलिस ने कहा कि इस व्यक्ति ने पेड़ की शाखाओं को बिना किसी प्राधिकरण के काट दिया गया क्योंकि वह उसकी जगह में फैल रही थीं.
Maharashtra: गुलाब और चॉकलेट देकर स्कूलों में पहले दिन बच्चों का स्वागत, टीचरों ने बनाई रंगोली
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों दिलीप जगदाले जो पड़ोस की जमीन का मालिक है और पांडुरंग माने जिसने पेड़ की शाखाओं को काट दिया है उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.