NCP Meeting in Mumbai: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में सीटों के लिहाज से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव नतीजों में महायुती को सीटों के लिहाज से काफी नुकसान हुआ है. लोकसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है. अब अजित पवार ने आज एक अहम बैठक बुलाई है.


अजित पवार ने बुलाई बैठक
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के घर पर NCP कोर कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक की बड़ी वजह यह भी है की अजित पवार लोकसभा परिणाम के बाद सतर्क हो गए हैं, जिस मजबूत पार्टी के साथ वो महायुति में हैं महाराष्ट्र में उनको खासा फायदा नहीं है. ऐसे में अजित पवार नेताओं और विधायकों के दूसरी पार्टियों के संपर्क के होने की जानकारी पर गंभीर हैं, अजित पवार राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में नुकसान नहीं उठाना चाहते है.


एनसीपी की बैठक सुबह 11 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार के मुंबई स्थित आवास पर चल रही है. बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है. इस बीच ऐसी संभावना है कि कुछ विधायक अजित पवार की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को लगे झटके के मद्देनजर अजित पवार की एनसीपी ने भारी बेचैनी की पृष्ठभूमि में यह बैठक आयोजित की है. एनसीपी को एक मंत्री पद जबकि शिवसेना को एक राज्य मंत्री और एक कैबिनेट पद मिलने की संभावना है. 7 और 8 तारीख को अजित पवार दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे और नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 


एक तरफ राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि अजित पवार के असंतुष्ट विधायकों की सुप्रिया सुले से बातचीत हुई है. महाराष्ट्र में माना जा रहा था कि महायुति को अधिक सीटें मिलेंगी, लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जैसी वो उम्मीद कर रहे थे. इसका सीधा फायदा 'इंडिया' गठबंधन को मिला.


लोकसभा चुनाव में बजा शरद पवार का डंका
एनसीपी में फूट के बाद 40 से ज्यादा विधायक अजित पवार के साथ चले गए थे. लोकसभा चुनाव के नतीजों में शरद पवार को बड़ी सफलता मिली है. शरद पवार की पार्टी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उन्होंने आठ सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं अजित पवार की पार्टी को सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा. महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट बारामती में भी अजित पवार की एनसीपी को झटका लगा. इस सीट से सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हार गईं.


ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश के बीच संजय राउत का तंज, 'मैं फिर आऊंगा…'