Ajit Pawar on Shiv Sena Advertisement: महाराष्ट्र की राजनीति की इस वक्त शिवसेना के विज्ञापन की खूब चर्चा है. अब इस विज्ञापन से विपक्ष ने शिंदे-फडणवीस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में लोगों की पसंद एकनाथ शिंदे हैं. सीएम पद के लिए शिंदे को 26.10 फीसदी लोगों ने चुना है तो वहीं देवेंद्र फडणवीस को 23.2 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इसकी कड़ी आलोचना की है. साथ ही उन्होंने सीधी चुनौती भी दी है कि अगर आप इतने लोकप्रिय हैं तो स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा कर दीजिए. 


अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार ने कहा, ''इतने साल राजनीति में रहने के बाद मैंने पहली बार ऐसा विज्ञापन देखा है. मुख्यमंत्री ने इस विज्ञापन को देकर अपनी हंसी उड़ाई है. शिवसेना ने अपने दम पर एक सर्वे कराने का फैसला किया.'' लेकिन ये सर्वे किसने कराया? किसने कहा कि कितने प्रतिशत लोगों को तरजीह दी जाती है? मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि लोगों ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में वोट दिया है. क्योंकि लोग सोचने लगे हैं कि शिंदे आगे रहें. तो जब आपके पास लोगों का समर्थन हो तो आप स्थानीय चुनाव क्यों नहीं कराते?"


अजित पवार का का निशाना
अगले पन्द्रह-बीस दिनों में चुनाव नहीं हुए एक साल हो जाएगा. भले ही अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग पदों के लिए इच्छुक हों, आप चुनाव नहीं कराते हैं. गर्मी शुरू होने पर भी आपने चुनाव नहीं कराया. लेकिन अब आप चुनाव की घोषणा कर सकते हैं और मानसून खत्म होने के बाद चुनाव करा सकते हैं, लेकिन वे चुनाव कराने से डरते हैं. एक तरफ अजित पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना करते हुए कहा कि विज्ञापन पर इतना खर्च करने का कोई मतलब नहीं बनता.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में विज्ञापन पर रार, अब शिवसेना ने एकनाथ शिंदे से पूछा- बालासाहेब की फोटो क्यों हैं नदारद?-