Maharashtra Lok Sabha Election: बारामती से कौन जीतेगा चुनाव? अजित पवार बोले, 'मुझे लगता है कि...'
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती सीट से उम्मीदवार हैं. यहीं से उनकी चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी कैंडिडेट हैं.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण की बारामती लोकसभा सीट पर सबकी नजरे हैं. यहां से पवार परिवार की बेटी और बहू चुनावी मैदान में हैं. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं. पवार परिवार के दो सदस्यों के बीच मुकाबले ने इस सीट को दिलचस्प बना दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बारामती से सुनेत्रा पवार की जीत का दावा किया है.
अजित पवार ने कहा, "हमने अपना काम कर दिया है. मैं बारामती के लोगों से कह रहा था कि विपक्ष की भावनात्मक अपीलों में नहीं पड़ना चाहिए और उन्हें विचार करना चाहिए कि उनके लिए कौन काम करेगा, कौन विकास के लिए केंद्रों से पैसा ला सकता है और कौन क्षेत्र में जल संकट की समस्या का समाधान कर सकता है...मुझे लगता है कि मतदाताओं ने हमारी बात सुनी है और बारामती से हमारा उम्मीदवार जीतेगा."
बता दें कि इस सीट से सुप्रिया सुले लगातार तीन बार सांसद चुन कर आई हैं. उन्होंने साल 2009, 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में यहां से जीतकर संसद पहुंचने में कामयाबी हासिल की है.
तीसरे फेज में किस सीट पर कितनी वोटिंग?
महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 63.55 फीसदी वोटिंग हुई. बारामती सीट की बात करें तो यहां 59.50 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग के मामले में ये दूसरा सबसे कम आंकड़ा है. तीसरे चऱण की 11 सीटों में से सबसे कम वोटिंग सोलापुर सीट पर हुई जहां आंकड़ा 59.19 फीसदी रहा. लातूर सीट पर 62.59 फीसदी, सांगली सीट पर 62.27 फीसदी, हतकांगले सीट पर 71.11 फीसदी, कोल्हापुर सीट पर 71.59 फीसदी, माढ़ा सीट पर 63.65 फीसदी, उस्मानाबाद सीट पर 63.88 फीसदी,रायगढ़ सीट पर 60.551 फीसदी, रत्नागिरी-सिंधूगर्ग सीट पर 62.52 फीसदी और सतारा सीट पर 63.61 फीसदी वोटिंग हुई है.