Maharashtra News: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए घोषित की गई योजनाएं चुनावी जुमला नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह उनका 10वां बजट है और वह पूरी तरह से वाकिफ थे कि ये योजनाएं बजट आवंटन से जुड़ी हुई हैं. वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था स्थिर है. बता दें कि एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की तारीफ की थी लेकिन उसे साथ ही चुनावी जुमला भी बताया था. 


अजित पवार ने कहा कि भले ही पिछले साल की तुलना में कर्ज बढ़ गया है फिर भी यह ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट के 18.35 प्रतिशत है जो कि 25 प्रतिशत की सीमा को देखते हुए ठीक है. एकनाथ शिंदे सरकार का बजट पेश करते हुए अजित पवार ने महिलाओं,युवाओं, किसानों और अन्य वर्ग के लिए योजनाओं की घोषणा की थी जिसके लिए 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं. विपक्ष ने बजट को आश्वसन की झड़ी करार दिया था और कहा था कि इसमें कोई स्पष्टता नहीं है कि इन योजनाओं के लिए कहां से पैसा लाया जाएगा.


सुले ने योजना को बताया था जुमला
सुप्रिया सुले गुरुवार को अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि योजना महिलाओं के लिए अच्छी है लेकिन यह केवल जुमला है. मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाने हैं. उधर, अजित पवार ने कहा कि राज्य की महिलाओं ने इसका स्वागत किया है.


राज्य की महिलाओं ने किया योजना का स्वागत - अजित
अजित पवार ने कहा, ''मैं योजना को लेकर विपक्ष का सामना कर रहा हूं जिसका लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना है.'' उन्होंने कहा कि हम इसमें सुधार के लिए भी तैयार हैं. इसमें महिलाओं की उम्र की सीमा 60 से बढ़ाकर 65 कर दी गई है. साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय में भी छूट दी गई है. अगर कोई अगस्त में भी रजिस्टर करता है तो उसे जुलाई के पैसे मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: आदित्य ठाकरे ने की जल्द से जल्द BMC चुनाव कराने की मांग, 'वार्ड अधिकारियों के पद खाली पड़े'