Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति के घटक दल किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) ने बड़ा बयान दिया है. एनसीपी के नेता और  डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का कहना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जिस सीट से जो पार्टी जीती थी, वह वहीं से चुनाव लड़ेगी. अजित पवार ने नासिक जिले के दौरे पर शुक्रवार को कहा कि ''यह तय किया गया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी जिस सीट को जीती थी, वह उसपर चुनाव लड़ेगी. हालांकि पार्टियां उम्मीदवारों पर फैसला कर सकती है.''


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटों को तय करने के लिए गठबंधन सहयोगियों ने एक समन्वय समिति का गठन किया है. अजित पवार ने कहा, ''अगर बेहतर प्रत्याशी मिलते हैं तो घटक दलों में सीट अदला-बदला की संभावना पर भी बात हो रही है. लेकिन अभी इस पर कोई आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है.''


अलग विचारधारा के साथ भी पार्टियां बना सकती हैं सरकार- अजित पवार
बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे पर फोकस करने के मुद्दे पर जब पूछा गया तो अजित पवार ने कहा कि पार्टियों की अपनी विचारधारा हो सकती है, लेकिन गठबंधन की प्राथमिकता विकास है. उन्होंने कहा, ''राज्य के राजनीतिक हालात पर ध्यान दें तो यह यहां एक पार्टी की सरकार बननी मुश्किल है. इसलिए हम विकास के मुद्दे पर एकसाथ आएंगे भले ही पार्टियों की अपनी विचारधारा और एजेंडा अलग हो.''


क्या कह रही है छगन भुजबल की गैरमौजूदगी
उधर, अजित पवार के नासिक दौरे पर उनके साथ छगन भुजबल नहीं थे. वह अपने विधानसभा क्षेत्र गए थे. छगन भुजबल को एनसीपी की तरफ से ना तो लोकसभा और ना ही राज्यसभा का टिकट दिया गया था. उनकी नाराजगी की अटकलें चलती रहीं. ऐसे में उनकी नासिक दौरे पर गैरमौजूद रहने से भी सवाल उठ रहे हैं. 


ये भी पढे़ं- 'मैंने उन्हें चैलेंज नहीं दिया बल्कि...', देवेंद्र फडणवीस पर फिर भड़के उद्धव ठाकरे