एक कॉल, प्रॉब्लम सॉल्वड! बारामती में डिप्टी CM अजित पवार ने की 'पंच शक्ति' की घोषणा
Ajit Pawar News: डिप्टी CM अजित पवार ने कहा कि 'पंच शक्ति' बच्चों, महिलाओं पर खास ध्यान देने के साथ बारामती में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. बारामती पुलिस इस पहल को लागू करेगी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को पुणे जिले के बारामती में महिलाओं, बच्चों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पांच-स्तरीय पहल 'पंच शक्ति' शुरू करने की घोषणा की. डिप्टी सीएम ने सुरक्षा को लेकर ये घोषणा बारामती के एक कॉलेज में छात्र की चाकू मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद की.
एनसीपी के प्रमुख अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र बारामती के एक कॉलेज में सोमवार (30 सितंबर) को 12वीं कक्षा के एक लड़के की दो अन्य नाबालिग छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
बारामती में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर फोकस
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 'पंच शक्ति' के बारे में बात करते हुए अजित पवार ने कहा, ''यह बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ बारामती में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. बारामती पुलिस इस पहल को लागू करेगी, जिसमें सुरक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए कार्यक्रम शामिल हैं.''
'एक कॉल, प्रॉब्लम सॉल्वड'
उन्होंने कहा, ''स्कूलों, कॉलेजों, कमर्शियल प्रतिष्ठानों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों, एसटी स्टैंड और कोचिंग जैसे अलग-अलग जगहों पर एक शिकायत बॉक्स 'शक्ति बॉक्स' स्थापित करना इस पहल का पहला हिस्सा है. इससे महिलाओं और लड़कियों को उत्पीड़न, छेड़छाड़ की घटनाओं की बिना किसी डर के रिपोर्ट करने में मदद मिलेगी. 'एक कॉल, प्रॉब्लम सॉल्वड' (Ek call, Problem Solved) टैगलाइन के तहत एक समर्पित हेल्पलाइन, शक्ति नंबर (9209394917) शुरू करने की भी घोषणा की.
24 घंटे सेवा रहेगी उपलब्ध- अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने आगे कहा, ''यह सेवा 24/7 उपलब्ध होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी व्यक्ति मामले की रिपोर्ट कर सके और तत्काल सहायता प्राप्त कर सके. इसके अलावा, पुलिस स्टेशन स्तर पर एक 'शक्ति कक्ष' (सेल) बनाया जाएगा, जहां दो महिला पुलिसकर्मी होंगी, जो महिलाओं की शिकायतों को देखेंगी.
पवार ने कहा, ''शक्ति नजर', ऑनलाइन उत्पीड़न को रोकने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री की निगरानी पर ध्यान फोकस करेगा. 'शक्ति भेट' कार्यक्रम के तहत, जो है पहले से ही चल रहा है, समर्पित कर्मचारी जागरूकता सत्र आयोजित करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और अन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे. इस सेशन में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विषयों को शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र की बसों में फ्लाइट जैसा वेलकम! मुंबई-पुणे रूट दिखेंगी 'शिवनेरी सुंदरी'