Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में महायुति के नेताओं के बीच माढा और नासिक लोकसभा सीट को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार ने विवादास्पद माढा और नासिक लोकसभा सीटों के मुद्दों पर अपने नेताओं के साथ चर्चा की. 


मीडिया से बातचीत में एनसीपी के प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक-निंबालकर के नेतृत्व में सतारा जिले के फलटन और मान-खटव के पार्टी पदाधिकारियों ने माढ़ा सीट पर चर्चा के लिए डिप्टी सीएम अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और अन्य नेताओं से मुलाकात की.


माढा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार का विरोध


महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे से जब सत्तारूढ़ सहयोगियों की ओर से निंबालकर के नामांकन के विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में माढा सीट के लिए सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी) की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. यहां बीजेपी के रंजीत नाइक निंबालकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इस सीट से जुड़े मुद्दों को एक या दो दिन में सुलझा लिया जाएगा.


एनसीपी की बैठक में नासिक सीट का भी उठा मुद्दा


महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजयसिंह मोहिते-पाटिल और रामराजे नाइक निंबालकर, जो अजित पवार गुट के साथ हैं ने माढा से रंजीत नाइक निंबालकर की उम्मीदवारी का खुला विरोध किया है. एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि बैठक के दौरान नासिक संसदीय क्षेत्र का मुद्दा भी चर्चा में आया. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों और बाकी सीटों पर अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है.


सीएम शिंदे और फडणवीस के बीच होगी बैठक!


एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ चर्चा के बाद एक या दो दिन में यह फाइनल किया जाएगा. नासिक सीट वर्तमान में सत्तारूढ़ शिवसेना के हेमंत गोडसे के पास है. लेकिन सहयोगी एनसीपी अब चुनाव लड़ने की इच्छुक है और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को मैदान में उतारना चाहती है, जिन्होंने बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.


अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने कहा कि राज्य में 11 सीटों पर तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी की गई. शुक्रवार को पार्टी ने इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी अभियान रणनीति पर चर्चा की. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: सुनेत्रा पवार के पोस्टर में राज ठाकरे की तस्वीर, सियासी गलियारे में हर तरफ चर्चा