Badlapur Sexual Assault Case: महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में प्रदेश की सियासत गमाई हुई है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा है कि लड़कियों के खिलाफ अपराध करने वालों को नपुंसक बना देना चाहिए.


एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, ''जो लोग हमारी लड़कियों पर हाथ डालते हैं, उन्हें कानून से ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि वो दूसरी बार अपराध करने की न सोचें.'' महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''मेरी भाषा में कहें तो, मैं कहूंगा कि उन्हें नपुंसक कर दिया जाना चाहिए, ताकि अपराध को दोहराया न जाए. इतने बेकार लोगों के साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए."






बता दें कि ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में एक सफाई कर्मचारी पर आरोप है कि उसने चार साल की दो मासूम बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किया था. इस घटना के विरोध में मंगलवार (20 अगस्त) को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुआ. हजारों लोगों ने सड़कों और रेल की पटरियों को बाधित कर दिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी.


महाराष्ट्र में बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने शनिवार (24 अगस्त) को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. एनसीपी (एसपी), कांग्रेस, और शिवसेना (यूबीटी) ने महायुति सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर मोर्चा खोला. एमवीए नेताओं ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था, जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.


एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने महायुति सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि बिगड़ी. पवार ने शिंदे सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह भूल गई है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है.''


ये भी पढ़ें: बदलापुर के बाद मुंबई से सटे नायगांव में छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता ने कहा- 'कैंटीन में काम करने वाले...'