Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार ने सोमवार (19 अगस्त) को कहा कि उन्हें दूसरों की ओर से की जा रही अपनी आलोचना की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इस बात की चिंता है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रमुख नेता क्या कहते हैं.
 
डिप्टी सीएम अजित पवार की यह टिप्पणी जुन्नार प्रमुख आशा बुचके के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक समूह की ओर से उनके काफिले को काले झंडे दिखाने के एक दिन बाद आई है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में अपनी जनसम्मान यात्रा के दौरान पवार ने कहा, ''दूसरे लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है. मैं शिवसेना के प्रमुख और सीएम एकनाथ शिंदे, बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले और देवेंद्र फडणवीस जैसे प्रमुख नेताओं की बातों पर ध्यान देता हूं." 


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने मांग की थी कि देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, यह स्पष्ट करें कि क्या वह अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं के व्यवहार से सहमत हैं?


आशा बुचके ने दावा किया था कि एनसीपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुन्नार सीट पर अपने उम्मीदवार को प्रमोट करने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों की ओर से अजित पवार के खिलाफ नारे लगाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''वे हमारा गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने आक्रामक रुख अपनाया है.''


बता दें कि रविवार को जुन्नार में पर्यटन विकास पर एक आधिकारिक बैठक आयोजित की गई थी लेकिन बैठक के लिए बीजेपी को आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, "अगर हम महायुति का हिस्सा हैं, तो बैठक हॉल में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की तस्वीरें क्यों नहीं लगाई गईं." 


यह पूछे जाने पर कि क्या वह रक्षाबंधन पर अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले से अपनी कलाई पर 'राखी' बंधवाएंगे? अजित पवार ने कहा, 'अगर वह आज मुंबई में होंगी तो मैं ऐसा करूंगा.'' अजित पवार ने पिछले हफ्ते अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए खेद जताया था.


ये भी पढ़ें:


नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अजित पवार ने दी अहम जिम्मेदारी, मंच से किया ऐलान