Maharashtra Politics News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र में बड़े सियासी भूचाल आने का दावा किया है. एनसीपी प्रवक्ता अमोल मिटकरी का दावा है कि कांग्रेस और शरद पवार खेमे के विधायक बड़े पैमाने पर टूटेंगे. आने वाले दिनों में महाविकास अघाड़ी में और बड़ा भूकंप आएगा.


महाराष्ट्र में आएगा सियासी भूचाल?
ABP माझा के मुताबिक, अजित गुट के अमोल मिटकरी का दावा है कि, कांग्रेस और शरद पवार गुट के कुछ विधायक एनसीपी नेतृत्व के संपर्क में हैं. कुछ विधायकों ने अजित पवार से मुलाकात भी की है. इसमें कांग्रेस के 7 और शरद पवार गुट के 5 विधायक शामिल हैं. मिटकरी ने शरद पवार के भतीजे युगेंद्र पवार पर भी निशाना साधा जिसे वो चुनाव प्रचार में उतारने वाले हैं. उन्होंने कहा, चाहे अनिल तटकरे आएं या कोई युगेंद्र-जोगेंद्र आए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.






अमोल मिटकरी ने आगे कहा, "मैंने पहली बार योगेंद्र पवार और अनिल तटकरे का नाम सुना. यह सिर्फ मतदाताओं के बीच माहौल बनाने के बारे में है. कई सालों से सुनील तटकरे रायगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम बारामती से सुनेत्रा दीदी (सुनेत्रा पवार) का नाम प्रस्तावित किया है और उन्हें महायुति से उम्मीदवारी मिलेगी.


कांग्रेस विधायकों के टूटने का डर
ABP माझा के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए थे. खबर है कि कई कांग्रेस विधायकों ने उनसे संपर्क किया है और अपना समर्थन जताया है. कहा जा रहा है कि अशोक चव्हाण के फैसले ने कांग्रेस के कई असंतुष्ट विधायकों के लिए बीजेपी के दरवाजे खोल दिये हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले 10 से 11 और कांग्रेस विधायक टूट सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी और अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ दी थी. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. 


शरद पवार के करीबी बीजेपी की राह पर?
कुछ दिनों से ऐसी भी चर्चा है कि शरद पवार के करीबी माने जाने वाले एक बड़े नेता जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह चर्चा जयंत पाटिल की है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी फुसफुसाहट है कि जयंत पाटिल और उनके बेटे बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं और वे जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: 'सगेसोयरे' को लागू करने की मांग पर अड़े मनोज जरांगे, बोले- 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि...'