Ajit Pawar Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अजित पवार के घर पर बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष सुनील तटकरे की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि आज कोर कमेटी की बैठक हुई. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समीक्षा की गयी. इस चुनाव में पार्टी और महागठबंधन को कोई फायदा नहीं मिल सका. हम आगामी विधानसभा चुनाव में आक्रामक तरीके से काम करेंगे.
हमारी पार्टी एक साथ है- सुनील तटकरे
सुनील तटकरे ने कहा कि जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि विधायक संपर्क में हैं. राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक एक टीम के साथ हैं. चुनाव के दौरान इस तरह से अफवाहें और झूठे वीडियो भी प्रसारित किए गए. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महागठबंधन के नेता एकजुट होकर फैसला लेंगे.आज शाम को हमारे विधायकों के साथ भी बैठक है.
लोकसभा चुनाव में कैसा रहा पार्टी का प्रदर्शन?
इस बार के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी ने बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. लेकिन तीनों ही दलों को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. सबसे बड़ा झटका अजित पवार को लगा. उनकी पार्टी चार सीटों पर लड़ी और सिर्फ एक सीट ही जीत पाई. रायगढ़ सीट से सिर्फ सुनील तटकरे ही जीत सके. बाकी तीनों सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. बारामती लोकसभा सीट जिसका चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा रही, यहां से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव हार गईं. अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले यहां से लगातार चौथी बार जीतने में कामयाब रहीं.
अजित पवार के सहयोगियों को क्या मिला?
सहयोगी दलों के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी महाराष्ट्र में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी और उसे नौ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को सात सीटें मिलीं.
करारी हार के बाद अजित पवार की NCP ने BJP से कर दी बड़ी मांग, क्या है मामला?