'अजित पवार को देर से ही सही, एहसास हुआ होगा कि...', मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने पर बोली कांग्रेस
Modi Cabinet: सीएम शिंदे गुटे के प्रतापराव जाधव ने स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली.
Narendra Modi 3.0 Cabinet: केंद्र में नरेंद्र मोदी की नई सरकार में अजित पवार गुट की एनसीपी को जगह नहीं मिली. इस मसले को लेकर अभी तक सियासी बहस छिड़ी हुई है. महा विकास अघाड़ी (MVA) विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले नए मंत्रिपरिषद हिस्सेदारी को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार पर निशाना साधा. शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत समेत एमवीए के कई नेताओं ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है.
रविवार (9 जून) को शपथ ग्रहण समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने कैबिनेट पद पर जोर देते हुए राज्य मंत्री का पद अस्वीकार कर दिया.
संजय राउत का अजित पवार पर तंज
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा, ''मोदी कैबिनेट में दोनों दलों को 'नगण्य' प्रतिनिधित्व ने साबित कर दिया है कि बीजेपी ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है. जब आप किसी के गुलाम बनने का फैसला करते हैं तो आपको यही मिलता है''. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि अगर अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP राज्य मंत्री पद को स्वीकार नहीं करती है, उन्हें भविष्य में किसी भी कैबिनेट पद को भूल जाना चाहिए.
कांग्रेस और शरद पवार गुट ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “अजित पवार को देर से ही सही, एहसास हुआ होगा कि बीजेपी के पास अपने सहयोगियों के लिए इस्तेमाल करो और फेंको की नीति है''. बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा कि वह अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से आश्चर्यचकित नहीं हैं.
शिंदे गुट ने विपक्ष पर किया पलटवार
उधर, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना सेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने विपक्ष पर पलटवार करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कुछ कारण हो सकते हैं कि उनकी पार्टी को कैबिनेट में कोई जगह नहीं मिली. वहीं, मराठवाड़ा क्षेत्र के विधायक शिरसाट ने कहा, “जो लोग सत्ता से बाहर हैं, उन्हें इस बात की चिंता क्यों होनी चाहिए कि हमें क्या मिला.” मराठवाड़ा क्षेत्र के विधायक शिरसाट ने कहा, “जब आप (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना सत्ता में थी, आपके पास एक कैबिनेट पद था लेकिन भारी उद्योग जैसा एक छोटा पोर्टफोलियो था.''
ये भी पढ़ें:
उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनावों को लेकर की बैठक, बोले- 'सीट बंटवारे की चिंता न करें, MVA को...'