Ajit Pawar Candidate List: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) को रायगढ़ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. तटकरे इसी सीट से फिलहाल सांसद हैं और अजित पवार गुट की एनसीपी ने उन्हें दोबारा इस सीट से मौका दिया है. वह महायुति (Mahayuti) की तरफ से इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. तटकरे को अजित पवार का बेहद करीबी माना जाता है.
हालांकि अभी तक महायुति में सीट साझेदारी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इससे पहले गठबंधन सहयोगी बीजेपी ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच, अजित पवार ने दावा किया है कि सीट बंटवारे पर 99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. और दो दिनों में महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने सुनील तटकरे के नाम की घोषणा करते हुए कहा, ''महायुति से सुनील तटकरे लड़ेंगे. हमने सीट बंटवारा 99 प्रतिशत पूरा कर लिया है. मैं, सीएम एकनाथ शिदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट शेयरिंग पर जानकारी देंगे. 28 तारीख को हम जाहिर करेंगे.''
नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना लक्ष्य- अजित पवार
महायुति से कौन स्टार प्रचार होगा इस पर अजित पवार ने कहा, ''स्टार प्रचारक कौन रहेगा, यह सब बातें पीसी में स्पष्ट होगी. नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है यही हमारा लक्ष्य है.'' बता दें कि गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.
वहीं, राज्य की कुछ ऐसी सीटें हैं जिस पर अजित पवार गुट की एनसीपी और बीजेपी दोनों दावा कर रही थी तो कुछ सीटें ऐसी जिसपर तीनों ही पार्टियां दावा कर रही थीं. हालांकि अजित पवार के बयान से ऐसा लग रहा है कि सीट साझेदारी पर फंसा पेंच गठबंधन के सहयोगियों ने मिलकर सुलझा लिया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: नहीं माने प्रकाश आंबेडकर... तो MVA में टूट का डर? सीट शेयरिंग पर फंसा महाविकास अघाड़ी