Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले महायुति में हलचल के आसार दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर एक बड़ा बयान दिया था कि उन्होंने भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है. इस पर अब अजित पवार गुट के नेता ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई ये टिप्पणी अनुचित थी. जानकारी के लिए बता दें कि अजित पवार गुट की एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में है. 


गौरतलब है कि बीते रविवार (21 जुलाई) को पुणे में बीजेपी का राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें अमित शाह ने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, "अगर भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा 'सरगना' है, तो वह शरद पवार हैं. इसको लेकर मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है. मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि शरद पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है."


'शरद पवार पर नहीं भ्रष्टाचार का एक भी दाग'- विकास लांडे
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अब अजित पवार गुट के विलास लांडे ने कहा बीजेपी को पत्र लिखा, जिसमें मांग की गई कि विपक्ष के सीनियर नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी न की जाए. पिंपरी चिंचवाड़ के भोसासरी से एनसीपी नेता का कहना है कि ऐसी टिप्पणी करना उचित नहीं हैं क्योंकि शरद पवार पिछले 60 साल से राजनीति में हैं और उन पर करप्शन का एक भी दाग नही लगा. 


पीएम मोदी के बयान का किया जिक्र
विकास लांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार के लिए 'भटकती आत्मा' शब्द का प्रयोग किया था. इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव के नतीजों में भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शरद पवार के बारे में ज्यादा न बोलकर अपनी गलती सुधारनी चाहिए. अगर वे ऐसा करना जारी रखते हैं, तो यह आगामी विधानसभा चुनावों में उनके खिलाफ जाएगा.


अजित पवार ने क्या दिया रिएक्शन?
गौरतलब है कि जब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से उनके चाचा शरद पवार के खिलाफ दिए गए इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, बीजेपी सिटी यूनिट के अध्यक्ष धीरज घाटे का कहना है कि उनके कार्यकर्ता अब शरद पवार पर लगे आरोपों के सबूत के साथ हर वार्ड में जाएंगे.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राज ठाकरे की पार्टी, MNS नेता ने कर दिया साफ