सरपंच हत्या मामले में निशाने पर आए धनंजय मुंडे का बढ़ा कद, अजित पवार ने दी ये जिम्मेदारी
Dhananjay Munde News: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव से पहले एनसीपी ने अपने संगठन में बदलाव किया है. उसने एक टीम बनाई है जो कि चुनाव को लेकर रणनीति बनाने का काम करेगी.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) को एनसीपी ने अपने नवगठित 'कोर ग्रुप' में शामिल किया है. पार्टी में उनका कद तब बढ़ाया गया है जब बीड के सरंपच की हत्या मामले में उनके एक करीबी वाल्मिकी कराड की गिरफ्तारी हुई है. कराड की गिरफ्तारी से धनंजय मुंडे को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा है.
डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले संगठन को मजबूत बनाने, नीतिगत फैसले लेने और कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के लिए वरिष्ठ नेताओं का एक 'कोर ग्रुप' बनाया है.
निकाय चुनाव के लिए रणनीति बनाएगा यह कोर ग्रुप
महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल एनसीपी ने शुक्रवार को कहा कि इस कोर ग्रुप में मुंडे के अलावा अजित पवार, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ भी शामिल हैं. महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष तटकरे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ग्रुप का मुख्य उद्देश्य पार्टी के पुनर्गठन और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए रणनीति पर काम करना होगा.
विपक्ष कर चुका है मुंडे के इस्तीफे की मांग
धनंजय मुंडे अपने गृह जिले बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अपने करीबी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी के बाद से विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. देशमुख को बीड जिले में कथित जबरन वसूली को रोकने का प्रयास करने पर अगवा कर लिया गया था. इसके बाद प्रताड़ित करके 9 दिसंबर, 2024 को उनकी हत्या कर दी गई थी.
संतोष देशमुख की हत्या के बाद से विपक्ष ना केवल कार्रवाई की मांग कर रहा है बल्कि धनंजय मुंडे का कई बार इस्तीफा भी मांग चुका है. इस्तीफे की मांग पर धनंजय मुंडे का कहना था कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ज्यादा अहम है या फिर उनका इस्तीफा देना ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'वह अपना...', वारिस पठान का नितेश राणे पर विवादित बयान बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

