NCP On RSS: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महायुति को मिली हार के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुखपत्र ऑर्नेनाइजर की तरफ से अजित पवार को एक कारण बताए जाने पर एनसीपी ने वार किया है.
अजित पवार गुट के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हर दिन सुबह कोई भोंगा बजाए और हम उसका जवाब दें? अगर आरएसएस चीफ कुछ कहते हैं, इसका मतलब ये नहीं की उनके हिसाब से सब कुछ चलेगा.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''हमने अपने मित्र पक्षों को इसके बारे में बताया है. नाराजगी की सभी खबरें गलत है.''
एमवीए पर बयान
विपक्षी गठबंधन एमवीए में मतभेद की खबरों पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''एमवीए में कितने मतभेद हैं, ये आपको आगे देखने को मिलेगा. थोड़ी सफलता मिल जाए तो ऐसा नहीं की आप पेड़ पर चढ़ जाओ. विधानसभा में चित्र बिल्कुल अलग होगा.''
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद उठे सवाल
बता दें कि लोकसभा चुनाव में महायुति को 48 में से 17 सीटें मिली है. बीजेपी 9, शिवसेना सात और एनसीपी एक सीट मिली. एनसीपी और शिवसेना में टूट के बाद ये पहला बड़ा चुनाव था और ये गठबंधन का प्रदर्शन उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. ऐसे में इसके भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
अजित पवार की पार्टी मोदी कैबिनेट में भी शामिल नहीं हुई है. इसको लेकर पिछले दिनों अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी को राज्यमंत्री का पद दिया जा रहा था, इसलिए उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. एनसीपी कैबिनेट मंत्री का पद चाहती थी.
इसी के बाद से अटकलें लगाई जा रही है कि क्या अजित पवार नाराज हैं. महाराष्ट्र में इसी साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में गठबंधन का भविष्य क्या होगा?
शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर साफ किया रुख, बोले- ' मेरी कोशिश होगी कि...'