Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने यह दावा किया कि अजित पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी को राज्य मंत्री का पद ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने कैबिनेट बर्थ पर जोर दिया. बता दें कि आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी और शिवसेना के नेता भी मौजूद थे. ऐसे में उनके मंत्री के रूप में शपथ लेने की अटकलों की पुष्टि हो गई है.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फडणवीस ने कहा कि एनसीपी के केवल एक ही सीट जीती तो उन्हें राज्य मंत्री का पद ऑफर किया गया. हालांकि एनसीपी के एकमात्र सांसद सुनील तटकरे को मंत्री बनाए जाने को लेकर कोई कॉल नहीं आई है. 






देवेंद्र फडणवीस ने दी सभी को बधाई
महाराष्ट्र से मंत्रिमंडल के लिए चुने गए नाम को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र के कई अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को मोदी सरकार और एनडीए सरकार में जगह मिली है. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. नितिन गडकरी जी, पीयूष गोयल जी, रामदास अठावले फिर से सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रक्षा खडसे और मुरलीधर मोहोल जैसे युवा सांसद भी सरकार का हिस्सा होंगे. विदर्भ क्षेत्र के वरिष्ठ नेता प्रतापराव जाधव भी मंत्री बन रहे हैं और मुझे इससे काफी खुशी हो रही है. मैं सभी को बधाई देता हूं.'' 


इन नए चेहरे को मिल सकती है जगह
नितिन गडकरी, रक्षा खडसे, मुरलीधर मोहोल और पीयूष गोयल  बीजेपी, रामदास अठावले आरपीआई के नेता हैं. जबकि प्रतापराव जाधव शिवसेना के सांसद हैं. गडकरी नागपुर, मुरलीधर मोहोल पुणे, रक्षा खडसे रावेर और पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से सांसद हैं. प्रतापराव बुल्ढाना सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि अठावले राज्यसभा सांसद हैं.


ये भी पढ़ें- रामदास अठावले मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे या नहीं? साफ हुई तस्वीर