Maharashtra News: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) कितने मुस्लिम नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे, इसको लेकर संभावितों की लिस्ट सामने आई है. यह भी बताया जा रहा है कि महायुति में अजित पवार की एनसीपी को जितनी सीटें मिलेंगी उसमें से 10 प्रतिशत टिकट मुस्लिम समुदाय के नेताओं को दी जा सकती है.
बताया जा रहा है कि मुंबई में चार और मुंबई मेट्रोपॉलिटिन एरिया में एक सीट पर मुस्लिम नेता को टिकट देने की संभावना है. मुंबई में एनसीपी को अनुशक्ति नगर, मानखुर्द (शिवाजीनगर), मुंबा देवी, बांद्रा पूर्व और कलवा (मुंब्रा) सीट मिल सकती है. इनमें से अनुशक्ति नगर से एनसीपी सना मलिक, मानखुर्द से नवाब मलिक, बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दिकी और कलवा से नजिम मुल्ला को टिकट मिल सकता है. महाराष्ट्र में नवंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं.
इन पांच सीटों का कौन कर रहा है प्रतिनिधित्व
अनुशक्ति नगर से फिलहाल नवाब मलिक विधायक हैं. उन्होंने तुकाराम काटे को हराया था. मानखुर्द से 2009 से सपा के नेता अबू आजमी विधायक हैं. 2019 में उन्होंने सुरैया शेख को हराया था. बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दिकी ने पिछला चुनाव जीता था. कलवा-मुंब्रा सीट 2009 से शरद पवार गुट के पास है. उनकी पार्टी जितेंद्र अव्हाड यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं.
महायुति में कब फाइनल होगा सीटों का फॉर्मूला तय?
महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कुछ दिन पहले कहा था कि महायुति लगभग 70-80 प्रतिशत सीटों के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है. वहीं, कुछ दिन पहले यह जानकारी भी सामने आई थी कि अजित पवार गुट 288 में से 80 सीटें मांग रहा है. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा था कि हमने 80 सीट की मांग की है. अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा होने वाला है. उनका यह दौरा महायुति में सीट साझेदारी को लेकर अहम माना जा रहा है. इस दौरान सीट बंटवारा पर फाइनल मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, '24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू...'