Lok Sabha Elections: विपक्ष पर डिप्टी CM अजित पवार का बड़ा हमला, कहा- '400 सीटें जीतने के बाद...'
Maharashtra Lok Sabha Elections: अजित पवार ने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल हर बार चुनाव नजदीक आने पर संविधान बदले जाने का मुद्दा उठाते हैं क्योंकि उनके पास चर्चा के लिए मुद्दे नहीं हैं.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. अजित पवार ने सोमवार (1 अप्रैल) को आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल हर बार चुनाव नजदीक आने पर संविधान बदले जाने का मुद्दा उठाते हैं क्योंकि उनके पास चर्चा के लिए कोई बेहतर मुद्दे नहीं हैं.
एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजीत पवार राष्ट्रीय समाज पक्ष के नेता महादेव जानकर के परभणी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान शामिल हुए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज मुद्दा नहीं है इसलिए वो कुछ भी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
अजित पवार का विपक्ष पर हमला
अजित पवार ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा, ''लोगों को ऐसे आधारहीन बयानों का शिकार नहीं होना चाहिए. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. अब वे कहते हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन 400 सीटें जीतने के बाद संविधान बदल देगा. ऐसा नहीं होगा.'' इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की तारीफ
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश में काफी विकास का काम किया है. धर्म और जाति के भेदभाव के बिना बिना गैस और पानी के कनेक्शन दिए हैं. शक्तिपीठ राजमार्ग जो राज्य सरकार परभणी से गुजरने की योजना बना रही है. यह इसे दक्षिण भारत और पश्चिमी महाराष्ट्र से जोड़ेगा. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि परभणी में कृषि विज्ञान केंद्र, औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे.
बीजेपी नेता और बीड लोकसभा उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कहा कि जो लोग बताते हैं कि महादेव जानकर एक बाहरी व्यक्ति हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि जो काम करता है वह आगे बढ़ता रहता है. उन्होंने कहा कि महादेव जानकर की यात्रा बारामती में शुरू हुई और अभी परभणी में हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. राज्य में सभी सीटों पर कुल पांच चरणों में मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें:
एकनाथ शिंदे के बेटे के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने खोले पत्ते, जानें कौन होंगे उम्मीदवार?