Lok Sabha Elections Result 2024: मुम्बई के ट्राइडेंट होटल में चल रही अजित पवार गुट की पार्टी NCP की बैठक में 5 विधायक नहीं पहुंचे. जो विधायक नहीं आये हैं, उनमें धर्मराव बाबा आत्राम ने बीमार होने का हवाला दिया हैं. ये चंद्रपुर विधानसभा से विधायक हैं. नरहरी झिरवल रूस गए हैं. नाशिक जिले से विधायक हैं. सुनील टिंगरे बाहर किसी काम से गये हैं. वाड़गांव शेरी से विधायक हैं. राजेंद्र शिंगणे ने बीमार होने का हवाला दिया है. बुलढाणा से विधायक हैं. आण्णा बनसोडे, पिंपरी विधानसभा से विधायक ने निजी कारणों का हवाले देते हुए बैठक से नदारद रहे.


बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इन सभी ने अपनी अनुपस्थिति की जानकारी एनसीपी अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार को दी है. भले ही ये दावा किया जा रहा हो कि विधायकों ने अजित पवार को नहीं आने की वजह बता दी है. लेकिन महाराष्ट्र में सियासी गलियारे में कुछ अटकलें भी चल रही हैं. 


शरद पवार गुट के संपर्क में अजित पवार के विधायक?


अटकलें है कि अजित पवार गुट के विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं. हालांकि, अजित पवार की पार्टी ने साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और उनकी पार्टी एकजुट है. वहीं, जब इसको लेकर शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल से सवाल किया गया तो उन्होंने सस्पेंस को बढ़ाने वाला बयान दिया. जयंत पाटिल ने कहा कि उनका फोन बहुत बिजी है. उन्होंने दावा किया, "अजित पवार गुट के कई विधायकों के फ़ोन आ रहे हैं. किसे लेना है नहीं लेना है, ये रणनीति आधार पर तय होगा."


महाराष्ट्र में भी महायुति का प्रदर्शन रहा खराब


महाराष्ट्र में भी एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. प्रदेश में महायुति को कुल 17 सीटों पर ही कामयाबी मिल सकी. बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 7 और अजित पवार गुट को महज एक सीट पर जीत मिली. 


उधर, महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहतर रहा. एमवीए को 30 सीटों पर कामयाबी मिली. इनमें कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों पर कब्जा जमाया. शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को 8 सीटों पर जीत मिली. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए चुनी गईं 7 महिला सांसद, जानिए कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?