Ajit Pawar Meeting: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक ऐलान बाकी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बैठक की. लगभग दो घंटे के करीब चली बैठक में अजित पवार ने कहा कि सभी गठबंधन धर्म का पालन करें.
बैठक में नासिक और माढ़ा लोकसभा सीट पर अजित पवार ने चर्चा की. दरअसल, महाराष्ट्र की नासिक सीट पर एनसीपी दावा कर रही है. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना इस सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि अब तक गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं हो सका है.
2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने नासिक सीट पर जीत दर्ज की थी. हेमंत गोडसे ने एनसीपी के समीर भुजबल को हराया था. तब शिवसेना और एनसीपी दोनों ही पार्टी एकजुट थी.
नासिक में कौन-कौन दावेदार?
नासिक लोकसभा सीट से उम्मीदवार की रेस में छगन भुजबल (एनसीपी) और हेमंत गोडसे (शिवसेना) के साथ अजय बोरास्ते का नाम शामिल है. अजय बोरास्ते शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबियों में से एक माने जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छगन भुजबल और हेमत गोडसे के विकल्प के तौर पर बोरास्ते का नाम तलाशा जा रहा है.
माढ़ा पर क्या हुई बात?
धैर्यशील मोहिते पाटिल के बीजेपी से इस्तीफे के बाद यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. पाटिल शरद पवार गुट में शामिल होंगे. उन्हें शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एससीपी) माढ़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. अजित पवार ने माढ़ा लोकसभा सीट को लेकर भी बैठक में चर्चा की.
अजित पवार के आवास पर हुई बैठक में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और रामराजे निम्बलकार मौजूद थे.
राजस्थान में कांग्रेस को झटका, पीएम मोदी के मंच पर नजर आए जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह