अजित पवार ने चाचा शरद पवार से की मुलाकात, ये था खास मौका
Sharad Pawar Birthday: एनसीपी चीफ शरद पवार आज 84वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके समर्थकों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं, भतीजे अजित पवार और सुनेत्रा पवार भी चाचा शरद पवार से मिलने पहुंचे.
Sharad Pawar Birthday: एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार आज (गुरुवार, 12 दिसंबर) को अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान शरद पवार के समर्थक उनके लिए केक लेकर आए और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया. एनसीपी-एसपी प्रमुख को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. इतना ही नहीं, जन्मदिन के मौके पर शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें बधाइयां दीं.
अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ चाचा शरद पवार के घर पहुंचे उनके साथ वह बिछड़े हुए नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने अजित पवार का साथ देने के लिए शरद पवार से बगावत की थी. इन नेताओं में छगन भुजबल, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे शामिल रहे. सभी ने शरद पवार को बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की गई.
WATCH | आज शरद पवार ने मनाया अपना जन्मदिन
— ABP News (@ABPNews) December 12, 2024
- शरद पवार को बधाई देने पहुंचे भतीजे अजित पवार, क्या हैं इसके सियासी मायने?
'आगे का एजेंडा' रोमाना ईसार खान (@romanaisarkhan) के साथ@7_ganesh | https://t.co/smwhXUROiK #Maharashtra #Sharadpawar #Ajitpawar #Birthday #NCP pic.twitter.com/16oxDU4rhh
महाराष्ट सियासत के चाणक्य कहे जाते हैं शरद पवार
इसके अलावा, अपने जन्मदिन के अवसर पर शरद पवार ने कटार से केक काटा और अपनों के साथ बर्थडे मनाया. शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीतिक के चाणक्य माने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सियासी बाजी पलटी और महायुति ने बंपर जीत हासिल की, ऐसे में एमवीए को करारी हाल मिली. इसमें भी जिस तरह का नुकसान शरद पवार की पार्टी को पहुंचा है, उसके बाद उनकी पार्टी के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे.
#WATCH | Delhi: Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar along with his wife and party leaders including Praful Patel, Chhagan Bhujbal arrive at the residence of NCP-SCP chief Sharad Pawar, to wish him on his birthday today. pic.twitter.com/CS6cv9oP4E
— ANI (@ANI) December 12, 2024
शरद पवार के घर पहुंचने पर प्रफुल पटेल ने कहा कि वह शरद पवार को शुभकामाएं देने आए हैं. उनका नेतृत्व देश को मिलता रहे और वे स्वस्थ रहें. वहीं, यह बात भी सामने आई कि अजित पवार ने इस दौरान चाचा को जन्मदिन की बधाई दी और कोई भी राजनीतिक बात नहीं की.
सपा नेता अबू आजमी ने भी दी बधाई
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने शरद पवार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आदरणीय शरद पवार सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं."
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों का फॉर्मूला तय! BJP को 20 तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिलेंगे इतने विभाग