Watch: डिप्टी सीएम अजित पवार ने की भतीजे रोहित के रोने की नकल, बोले- 'ऐसी हरकतें...'
Ajit Pawar on Rohit Pawar: महाराष्ट्र में अजित पवार ने चुनाव प्रचार के दौरान मंच से PM मोदी की तारीफ की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अपने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
![Watch: डिप्टी सीएम अजित पवार ने की भतीजे रोहित के रोने की नकल, बोले- 'ऐसी हरकतें...' Ajit Pawar mimicks his nephew Rohit Pawar who was crying Watch Viral Video Watch: डिप्टी सीएम अजित पवार ने की भतीजे रोहित के रोने की नकल, बोले- 'ऐसी हरकतें...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/ea4e936505aca2af9eb3ad0520a3c38d1714970977042359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Pawar Viral Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे जिले के बारामती में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का विकास पुरुष बताया. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार शाम छह बजे समाप्त हो गया है. राज्य की जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें बारामती भी शामिल है, जहां पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार सत्तारूढ़ गठबंधन की उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
अजित पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी इस देश के विकास पुरुष हैं. यह लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. बारामती को पिछले 15 सालों से केंद्र से फंड नहीं मिला है. सुले पिछले तीन कार्यकाल से सांसद हैं."
🔰05-05-2024 🛣️ बारामती
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) May 5, 2024
⏱️ बारामती लोकसभा क्षेत्र | बारामती येथे आयोजित महायुतीची जाहीर प्रचार सांगता सभा
https://t.co/f3EcaQOndW
पवार ने आगे कहा कि "2,499 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. उन्होंने यहां सुले के समर्थन में भाषण के दौरान भावुक होने के बाद आंसू पोंछने वाले एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार का भी मजाक उड़ाया."
अजित पवार बोले, "मैंने आपसे कहा था कि कोई आपकी भावनाओं से खेलने की कोशिश करेगा. लेकिन ऐसी हरकतें काम नहीं आतीं." पवार ने कहा कि वह आलोचना पर ध्यान नहीं देते और विकास को अपनी एकमात्र प्राथमिकता बनाकर काम करना जारी रखते हैं. मैंने कई रैलियों में भाग लिया है, लेकिन मैंने कभी इतनी बड़ी भीड़ नहीं देखी. यह पुष्टि करता है कि हम यहां जीत रहे हैं." यहां बता दें, महाराष्ट्र में बारामती सीट को लेकर मुकाबला पवार बनाम पवार के बीच है. इस सीट पर कल तीसरे चरण में मतदान होना है. सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दामन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)