Nashik Farmers: महाराष्ट्र के किसानों में रोष, प्याज-टमाटर की कीमत नहीं मिलने पर रोका डिप्टी CM अजित पवार का काफिला, की ये मांग
Ajit Pawar Nashik Visit: नासिक दौरे पर गए डिप्टी सीएम अजित पवार को किसानों का रोष झेलना पड़ा. किसान प्याज और टमाटर की कीमत नहीं मिलने से नाराज हैं. पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है.
Ajit Pawar in Nashik: महाराष्ट्र में एकतरफ जहां प्याज का मुद्दा गरमाया हुआ है वहीं अब टमाटर का रेट भी गिर गया है. इससे नासिक (Nashik) जिले के किसान नाराज हैं. इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किसानों ने डिंडोरी-कलवन रोड पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले को रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. लेकिन कुछ देर के लिए सड़क पर जमकर हंगामा हुआ. किसानों ने सीधे टमाटर और प्याज सड़क पर फेंककर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है.
अजित पवार का नासिक दौरा
उपमुख्यमंत्री अजित पवार नासिक के दौरे पर हैं और ओजर हवाई अड्डे से डिंडोरी जाते समय उनके काफिले को कलवान डिंडोरी रोड पर रोक दिया गया. किसानों ने काफिले के सामने टमाटर और प्याज फेंके और अजित पवार का ध्यान खींचा. इसके अलावा, किसानों ने सरकार के विरोध में नारे लगाए और मंत्री के वाहनों के बेड़े को रोकने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समय रहते संबंधित किसानों को हिरासत में ले लिया है. किसानों ने प्याज निर्यात शुल्क वापस लो, टमाटर की अच्छी कीमत दो, किसानों का जीवन कैसा हो, किसान विरोधी सरकार को धिक्कार है जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
अजित पवार नासिक के दौरे पर हैं और जहां जगह-जगह उनका स्वागत हो रहा है, वहीं दूसरी ओर प्याज किसान और टमाटर किसान अब आक्रामक हो गए हैं. डिंडोरी रोड पर वानी की ओर चलते समय हमने किसानों को सड़क पर आते देखा. प्याज और टमाटर की कीमत नहीं मिलने से किसान नाराज हो गए और अजित पवार के काफिले को रोकने की कोशिश की. प्याज की कोई गारंटी कीमत नहीं है, टमाटर 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. किसानों के सामने सवाल खड़ा हो गया है कि वे कैसे जिए. इनमें से कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और टमाटर और प्याज को सड़क से हटाने का काम पुलिस कर रही है.
अजित पवार कलवान के लिए हुए रवाना
आज सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज नासिक जिले के दौरे पर हैं. ऐसा लगता है कि इनका फोकस खासतौर पर ग्रामीण इलाकों पर है. उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अजित पवार एक बार सरकारी कार्यक्रम 'शासन आपल्या दारी' के लिए नासिक आए थे. लेकिन पार्टी के कामकाज के लिहाज से यह उनका पहला दौरा माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे के आरोपों पर BJP नेता का पलटवार, चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- जब मरीज मर रहे थे तब...