(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजित पवार गुट की NCP ने इस नेता को बनाया मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजेश विटेकर को भी बड़ी जिम्मेदारी
Dhananjay Munde News: अजित पवार गुट की एनसीपी ने धनंजय मुंडे को बड़ी ही अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. धनंजय मुंडे राज्य के कृषि मंत्री भी हैं.
NCP Chief National Spokesperson: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. अजित पवार गुट की एनसीपी ने धनंजय मुंडे को बड़ी ही अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. वो अभी वर्तमान में राज्य के कैबिनेट मंत्री भी हैं. वहीं, पार्टी ने राजेश विटेकर को भी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.
एनसीपी के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए लिखा, ''राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को एनसीपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधायक राजेश विटेकर को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''इसमें कोई शक नहीं कि पार्टी के युवा चेहरे अलग-अलग मंचों पर पार्टी की आवाज बुलंद करेंगे. दोनों को बधाई और शुभकामनाएँ!'' बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी की महागठबंधन सरकार है. लोकसभा चुनाव में महायुति को उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी.
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने लोकसभा चुनाव में 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एनसीपी इसमें केवल 1 सीट जीतने में सफल रही थी. वहीं, इसके सहयोगी बीजेपी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटों पर जीत मिली थी. दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर कामयाबी मिली थी.
ऐसा माना जा रहा है कि अजित पवार को भले ही लोकसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली लेकिन विधान परिषद चुनाव में उन्होंने उस असफलता को धो डाला. विधान परिषद चुनाव में राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे नामक दो उम्मीदवार चुने गए.
राज्य में अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं और सभी अपने अपने दावों और वादों के साथ वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी है. इसी साल के अंत तक प्रदेश में विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले CM शिंदे की अहम बैठक, पार्टी को लेकर किया अहम फैसला