'सभी मुझे इस्तीफा दें, मैं देखूंगा कि आगे...,' कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोले अजित पवार
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बैठक के दौरान कहा कि सभी को मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. लोकसभा चुनाव में जो कुछ हुआ उससे मुझे कोई शिकायत नहीं है.
!['सभी मुझे इस्तीफा दें, मैं देखूंगा कि आगे...,' कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोले अजित पवार Ajit Pawar NCP Deputy CM Maharashtra Expressed Displeasure For Lok Sabha Election Defeat Sunetra Pawar in Workers Meeting Baramati 'सभी मुझे इस्तीफा दें, मैं देखूंगा कि आगे...,' कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोले अजित पवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/bfb968870b08b2b10830306462e0ba3d1722870455038957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Ajit Pawar Politics: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 में हार का असर एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार पर पड़ा है. प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में वो अपनी पार्टी में बदलाव करने के मूड में दिख रहे हैं. बारामती के वृन्दावन गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में हार पर अफसोस जताते हुए सभी से इस्तीफे की मांग की.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान कहा, ''सभी को मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. पिछले दिनों जो कुछ हुआ उससे मुझे कोई शिकायत नहीं है, कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. मैं 9 तारीख से राज्य का दौरा कर रहा हूं. मुझे अपने घर का भी ख्याल रखना है. लोकसभा में कई बूथों पर हम पिछड़ गये.''
एबीपी माझा के मुताबिक अजित पवार ने आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव में जो हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. मैं संगठन बदलना चाहता हूं इसलिए सभी को मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. शहर, ग्रामीण, महिला, सभी प्रकोष्ठों के लोग मुझे अपना इस्तीफा दें, मैं देखूंगा कि आगे क्या करना है.''
पवार ने एक सार्वजनिक भाषण में लोकसभा में हार पर अफसोस जताते हुए कहा कि सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुने गए और उन्होंने कुछ गरिमा बरकरार रखी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में अजित पवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती क्षेत्र से हार गईं. पहले बेटे और फिर पत्नी की हार पर अजित पवार सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जता चुके हैं.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''मुझे खेती करना पसंद है. हमने किसानों का बिल चुकाने के लिए 15 हजार करोड़ का बोझ उठाया है. 5 साल की बिजली बिल माफी का जीआर भी निकाला गया है. विपक्ष ने यह नहीं सोचा था कि मैं बजट पेश करते समय इस तरह के प्रस्ताव की घोषणा करूंगा. मुझे आने में थोड़ा समय लग गया लेकिन यह मत सोचना कि दादा परिणाम से नाराज हैं.''
महाराष्ट्र में लडकी बहिन योजना को लेकर अजित पवार ने कहा, ''जिन लोगों ने लोकसभा के लिए वोट नहीं दिया है, उन्हें भी फॉर्म भरने दीजिए पार्टी को यहां मत लाइए. अलग-अलग राज्यों में ऐसी योजनाएं लागू हैं. सरकार गरीब लोगों की मदद करना चाहती है. लेकिन इसमें लोगों को मूर्ख मत बनाइए, जब कोई भी योजना पेश की जाती है तो कुछ त्रुटियां होती हैं.''
ये भी पढ़ें:
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के आरोपों पर डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'झूठ बोले कौवा काटे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)