Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी चुनाव में वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जी जान से लगे हैं. इस बीच एनसीपी प्रमुख के बेटे जय पवार के चुनाव लड़ने को लेकर भी चर्चा हो रही है. अपने बेटे के चुनाव लड़ने को लेकर अजित पवार ने बड़ा संकेत दिया है.


बारामती निर्वाचन क्षेत्र से अपने बेटे जय पवार की उम्मीदवारी पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, "यह लोकतंत्र है. मुझे इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैं 7-8 चुनावों का हिस्सा रहा हूं.''






उन्होंने आगे कहा, ''अगर लोग और पार्टी कार्यकर्ता ऐसा सोचते हैं तो फिर संसदीय बोर्ड को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर संसदीय बोर्ड और वहां के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं.''


बारामती विधानसभा सीट


अजित पवार यहां से 1991 से लगातार विधायक हैं. चर्चा है कि यहां से अजित पवार के भतीजे युगेंद्र पवार को शरद पवार गुट टिकट दे सकता है. युगेंद्र पवार, अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. इस सीट से शरद पवार भी विधायक रह चुके हैं.  कांग्रेस के टिकट पर 1967 में शरद पवार यहां से विधायक का चुनाव जीते थे.


अजित पवार की 'जनसम्मान यात्रा'


महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले प्रदेश में महिलाओं, युवाओं, किसानों और पिछड़े वर्गों को लुभाने के लिए  एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने 8 अगस्त को 'जनसम्मान यात्रा' की शुरुआत की है. ये यात्रा आदिवासी बहुल डिंडोरी से शुरु हुई है.
 
लोकसभा चुनाव में क्या रहे नतीजे?


बता दें कि महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसमें शामिल बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली थी, तो वहीं सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को महज 1 सीट पर जीत मिली थी. वही, एमवीए को 30 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.


ये भी पढ़ें:


शरद पवार से फिर हाथ मिलाएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP प्रमुख का बड़ा बयान