महाराष्ट्र में बनी NDA की सरकार तो कौन होगा CM? अजित पवार ने दिया ऐसा जवाब
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम सरकार बनाएंगे. प्रदेश की बहनों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है..
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हर गठबंधन और पार्टियों के अपने अपने दावे और वादे हैं. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में महायुति की ही सरकार बनेगी. एएनआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी अपनी बात रखी है.
क्या महाराष्ट्र में इस बार सरकार बनाएंगे? इस सवाल पर अजित पवार ने कहा, ''हमारी पूरी कोशिश है, हम सरकार बनाएंगे. बहनों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर गठबंधन जीतता है महाराष्ट्र का CM कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा, ''महायुति का बनेगा. सारे विधायक एक साथ बैठकर बात करेंगे और फैसला लेंगे. अभी तक सिर्फ महायुति का चीफ मिनिस्टर बने, ये ही तय हुआ है.''
क्या शरद पवार, सुप्रिया सुले की राजनीति स्टाइल एक जैसी?
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले की राजनीति की स्टाइल क्या एक जैसी है? इस सवाल पर अजित पवार ने कहा, ''सबका अपना अपना स्टाइल होता है, एक जैसा नहीं हो सकता है. जवाहर लाल नेहरू का अलग था, इंदिरा गांधी का अलग था. राजीव गांधी का अलग था, राहुल गांधी का अलग है. मुलायम सिंह यादव का अलग था और अखिलेश यादव का अलग है.''
एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा, ''जेनरेशन का गैप अलग रहता है. पुराने जेनरेशन के लोग अलग सोचते हैं, हर एक के काम करने का तरीका अलग होता है. अब तो सोशल मीडिया आ गया है.''
क्या शरद पवार के विचार आउडेटेड हैं?
क्या शरद पवार के विचार आज की युवा पीढ़ी के साथ आउडेटेड है? इस पर अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ऐसा बिल्कुल नहीं करते. वो युवा पीढ़ी को भी साथ में बिठाते हैं, वो एडजस्ट करने की कोशिश करते हैं.''
ये भी पढ़ें: MVA से गठबंधन को तैयार ओवैसी की AIMIM, इम्तियाज जलील बोले, 'हमें साथ लिया तो...'