कौन होगा महाराष्ट्र विधानसभा का डिप्टी स्पीकर? अजित पवार ने चला बड़ा दांव, इस विधायक का नाम किया फाइनल!
Maharashtra Politics: अजित पवार की एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अन्ना बनसोड़े के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है. हालांकि, अभी उनके नाम की औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी विधायक अन्ना बनसोड़े (Anna Bansode) के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार (21 मार्च) को इस फैसले की पुष्टि की है.
अन्ना बनसोड़े, पिंपरी (Pimpri) से तीन बार विधायक रह चुके हैं और अनुसूचित जाति से आते हैं. वे अजित पवार के बेहद करीबी सहयोगी माने जाते हैं. हालांकि, उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में पहले से ही चर्चा चल रही थी और अब आधिकारिक रूप से उनके नाम पर सहमति बन गई है.
शीर्ष नेतृत्व की बैठक में हुआ फैसला
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में अन्ना बनसोड़े के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई.
राजनीतिक समीकरण और प्रभाव
महाराष्ट्र में पहले से ही सियासी पारा हाई है और अब इस फैसले को भी राज्य की राजनीति में अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विधानसभा के भीतर शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकता है. वहीं अन्ना बनसोड़े की नियुक्ति से एनसीपी को अनुसूचित जाति के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिल सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत के बाद राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उपाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था.
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय अजित पवार की रणनीतिक चाल का हिस्सा हो सकता है, जिससे उनकी पार्टी को विधानसभा में अधिक प्रभावी भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा. आगामी चुनावों को देखते हुए, यह कदम एनसीपी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
औपचारिक घोषणा का इंतजार
फिलहाल, महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अन्ना बनसोड़े के नाम की औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

