Maharashtra NCP Leaders Resignation: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की पार्टी NCP को बड़ा झटका लगा है. पिंपरी-चिंचवड़ से पार्टी प्रमुख अजीत गव्हाणे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सुनील तटकरे को भेजा. इतना ही नहीं, अजीत गव्हाणे के साथ-साथ पिंपरी चिंचवड़ के दो पूर्व नगरसेवकों ने भी अपना रेजिग्नेशन सुनील तटकरे को भेज दिया है.
एनसीपी की पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के प्रमुख अजीत गव्हाणे ने अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैंने एनसीपी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा अपनी पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिया है." गव्हाणे के साथ, एनसीपी पिंपरी-चिंचवड़ छात्र विंग के प्रमुख यश साने, पूर्व नगरसेवक राहुल भोसले और पंकज भालेकर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
और भी नेता छोड़ सकते हैं एनसीपी
अजित पवार की टेंशन अभी खत्म नहीं होने वाली है, क्योंकि आशंका है कि अभी और भी नेता रिजाइन कर सकते हैं. अजीत गव्हाणे ने कहा कि उनके अलावा, एनसीपी के कई पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक और नेता हैं जो पार्टी छोड़ने का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वे सभी मेरा समर्थन कर रहे हैं.'
शरद पवार के संपर्क में होने के सवाल पर अजीत गव्हाणे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि समय के साथ पता चल जाएगा कि वह किस पार्टी में जाने वाले हैं. वह आज ही सब कुछ शेयर नहीं कर सकते. हालांकि, गव्हाणे के कई करीबी नेताओं का कहना है कि एनसीपी अजित गुट के कई नेता शरद पवार के संपर्क में हैं और एनसीपी एससीपी जॉइन कर सकते हैं.
इस विधानसभा सीट की वजह से दिया इस्तीफा?
बताया जा रहा है कि एनसीपी के लिए भोसरी विधानसभा सीट हासिल करने के उनकी सभी कोशिशें फेल होने के बाद गव्हाणे ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कुछ दिन पहले अजित पवार से भी मुलाकात की थी और बताया था कि पार्टी को भोसरी विधानसभा सीट से क्यों चुनाव लड़ना चाहिए, जिस पर बीजेपी के महेश लांडगे दो बार जीत चुके हैं. गव्हाणे खुद भोसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का विधानसभा चुनाव को लेकर 'प्लान B' तैयार, गठबंधन नहीं हुआ तो लेंगे ये फैसला?