Dilip Walse Patil: अब कैसी है NCP नेता दिलीप वाल्से पाटिल की तबीयत? घर में फिसलकर हो गए थे घायल
Dilip Walse Patil Health: एनसीपी अजित गुट के नेता घर में फिसलकर गिरने के बाद घायल हो गए थे. पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा है. अब अपनी सेहत को लेकर खुद पाटिल ने अपडेट दिया है.
Dilip Walse Patil Health Update: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजीत पवार गुट) के नेता दिलीप वाल्से पाटिल का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा है. वह घर पर फिसल कर गिर गए थे और उनके बाएं पैर और हाथ में चोट लग गई थी. उन्हें गंभीर दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बाएं पैर में फीमर फ्रैक्चर और उनकी बाईं कलाई में एक और फ्रैक्चर का पता चला था. पाटिल का इलाज पुणे के साईं श्री अस्पताल (Sai Shree Hospital) में चल रहा था.
पिछले एक महीने से इलाज करा रहे दिलीप वाल्से पाटिल का अब इसपर एक बयान सामने आया है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने दुर्घटना के बाद अपने इलाज पर कहा, "...पिछले 1 महीने इलाज चलने के बाद मैं अभी ठीक हूं. अगले कुछ दिनों में मैं अपने लोगों से मिलने कि लिए जाउंगा और उनकी समस्याएं सुनूंगा..."
#WATCH | Pune: Dilip Walse Patil, Maharashtra minister said "... I am fine now after undergoing treatment for the last 1 month. In the next few days, I will go to meet my people and listen to their problems..." pic.twitter.com/lABnIQdSBA
— ANI (@ANI) April 27, 2024
पाटिल ने अपनी सेहत को लेकर 'X' पर जानकारी देते हुए बताया था कि ''पिछली रात आवास पर गिरने के कारण मुझे फ्रैक्चर हो गया और डॉक्टर की सलाह के अनुसार आगे का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कुछ समय तक पूर्ण आराम की सलाह दी है. जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और आपके साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहूंगा.” अब आगे की सेहत को लेकर भी उन्होंने अपडेट दिया है कि वो अब ठीक हैं और जल्द ही लोगों से मुलाकात करेंगे.