एकनाथ शिंदे बीमार, दिल्ली चले अजित पवार, अमित शाह के साथ बैठक संभव
Maharashtra News: 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इससे पहले एनसीपी चीफ अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यहां अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है.
एकनाथ शिंदे की तबीतय पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. उन्हें डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है. इस बीच अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनकी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हो सकती है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार एनसीपी से जुड़े मुद्दे पर अमित शाह के साथ चर्चा कर सकते हैं. सरकार गठन से पहले अजित पवार की दिल्ली यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार की अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक हो चुकी है.
सूत्रों की मानें तो अजित पवार का महायुति की नई सरकार में डिप्टी सीएम बनना तय है. इसके अलावा उन्हें फिर वित्त मंत्रालय भी मिल सकता है. अजित पवार खुद ये बता चुके हैं कि नई सरकार में दो डिप्टी होंगे.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी और अजित पवार के बीच मंत्रालयों के बंटवारे की बात लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि राज्य में बीजेपी की तरफ से अगर अगला सीएम होता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. लेकिन अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे की भूमिका और उनकी पार्टी को मिलने वाले मंत्रालय को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाने की वजह से देरी हुई. एकनाथ शिंदे की नाराजगी की चर्चा ने भी जोर पकड़ा.
हालांकि बाद में एकनाथ शिंदे खुद मीडिया के सामने आए और साफ कर दिया कि वो नाराज नहीं है. उन्होंने साफ किया बीजेपी के सीएम का उन्हें समर्थन रहेगा. इसके बाद दिल्ली में महायुति के तीनों नेताओं ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद मुंबई में महायुति की बैठक होनी थी. लेकिन इससे पहले एकनाथ शिंदे सतारा में अपने गांव चले गए. बाद में ये जानकारी सामने आई कि वो बीमार हो गए हैं. सोमवार को वो अपने गांव से मुंबई लौटे. लेकिन उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं है.
एकनाथ शिंदे को लेकर रामदास अठावले का अब तक का सबसे बड़ा दावा, मिलेगा ये पद?