Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस के बाद से देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश को लेकर चर्चा लगातार जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार (7 जून) को कहा कि राज्य में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की देवेन्द्र फडणवीस की पेशकश पर दिल्ली में NDA की बैठक में चर्चा नहीं की गई.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि फडणवीस की ओर से डिप्टी सीएम पद छोड़ने की पेशकश बीजेपी का आंतरिक मामला है और दिल्ली में एनडीए की बैठक में इस पर चर्चा करने की कोई वजह नहीं है. अजित पवार गुट की एनसीपी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में एक सीट जीती है.


महाराष्ट्र में महायुति को कितनी सीटें मिली?


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें पिछले आम चुनावों की तुलना में 23 से गिरकर 2024 के चुनावों में 9 पर सिमट गई है. आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने चुनाव के बाद के परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए नागपुर में देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की थी. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने 7 सीटें जीती हैं. इसने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा.


अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी राज्य की 48 सीटों में से जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ी, उनमें से केवल एक पर ही जीत हासिल कर सकी. लोकसभा चुनाव नतीजों के एक दिन बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि वह डिप्टी सीएम पद छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में छह महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को मजबूत करने के लिए  और संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभालने के लिए डिप्टी सीएम पद से मुक्त होना चाहते हैं.


एनडीए की बैठक में शामिल हुए अजित पवार


बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शुक्रवार (7 जून) को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए. उनके साथ पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार की पार्टी ने एक से ज्यादा कैबिनेट सीट की मांग की है.


ये भी पढ़ें:


दिल की बात जुबां पर आ ही गई! शिंदे गुट के नेता ने बता दिया महाराष्ट्र में क्यों हुआ नुकसान