Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसी वजह से राज्य के सियासी मंच पर भी बड़े घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. सभी पार्टियों से उनके मौजूदा विधायक टिकट पाने की जुगत में हैं. वे पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच सोलापुर की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. माढ़ा के विधायक बब्बन शिंदे (Babban Shinde) एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात करने पहुंचे हैं.


दिलचस्प बात यह है कि भोसरी के पूर्व विधायक विलास लांडे भी शरद पवार की बैठक में पहुंचे हैं. कुछ दिन पहले भी बब्बन शिंदे ने अजित पवार से मुलाकात की थी. शिंदे की इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 


अपने समर्थकों संग शरद पवार से मिले विलास लांडे
अजित पवार के समर्थक माढ़ा विधानसभा के विधायक बब्बन शिंदे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. भोसरी के पूर्व विधायक विलास लांडे भी शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. शिंदे और विलास लांडे दोनों अजित पवार के ग्रुप के नेता हैं. भोसरी के पूर्व विधायक विलास लांडे चार नगरसेवकों प्रशांत शितोले, मयूर कलाटे, मोरेश्वर भोंडवे, विनोद नाडे के साथ फिर शरद पवार से मिले. इसके पहले राजन पाटिल ने कल शरद पवार से भी मुलाकात की थी. 


इन नेताओं ने भी टिकट की चाहत में की मुलाकात!
आष्टी-पाटोदा से शरद पवार गुट के विधानसभा प्रमुख राम खाड़े अजित पवार गुट के विधायक बालासाहेब अजबे के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसलिए वे भी शरद पवार से मिलने के लिए मोदी बाग में दाखिल हुए हैं. जबकि, अकोला में विधानसभा से चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले अमित भांगरे अपनी मां के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. अमित भांगरे अकोला विधानसभा से विधायक किरण लाहमटे के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 'कुछ भी जायजा ले लो, लेकिन सरकार...', अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर संजय राउत का तंज