महाराष्ट्र बजट पर एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल की प्रतिक्रिया, 'किसानों को राहत देने के लिए...'
Praful Patel on Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र बजट पर अजित पवार गुट के एनसीपी राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए है.
Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानमंडल में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये देने की घोषणा की गयी है. यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा. महाराष्ट्र सरकार के बजट पर अब एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "कल महाराष्ट्र बजट की घोषणा की गई और यह समाज के हर वर्ग के लोगों के लाभ के लिए है. किसानों को राहत देने के लिए अच्छे कदम उठाए गए हैं."
अजित पवार ने पेश किया बजट
वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा. राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा.
एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत पांच सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा.
महाराष्ट्र के बजट पर उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को महाराष्ट्र के बजट को “आश्वासनों का पुलिंदा” और “झांसा” करार दिया और कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का दिखावा किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने संबंधी “मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन” योजना विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें: मुंबई RTO के ऑडिट में बड़ा खुलासा, फर्जी ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर जारी किए गए 76 हजार लाइसेंस