'...तो राजनीति छोड़ दूंगा', महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विपक्ष को चैलेंज
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने हमला बोलते हुए कहा कि वह कुछ भी छिपाकर राजनीति नहीं करते हैं. विरोधियों ने हमें फर्जी कहानियों और झूठी खबरों से बदनाम किया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पहचान बदलकर दिल्ली जाने के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने शुक्रवार (02 अगस्त) को दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए भेष बदलकर नई दिल्ली जाने की खबरें सच हुईं तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने आगे कहा, ''लेकिन अगर खबरें गलत निकलीं, तो जिन लोगों ने उन पर ये आरोप लगाए हैं, उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.'' उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित रिपोर्टों में दावा किया गया है कि हाल ही में हुई एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान, पवार ने खुद कहा था कि उन्होंने दोनों दलों के बीच गठबंधन पर राष्ट्रीय राजधानी में अमित शाह के साथ कुछ बैठकें की. उस बातचीत के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर कहा, ''मैं उन बैठकों में भाग लेने के लिए हवाई यात्रा के दौरान दिल्ली जाते समय मास्क और टोपी पहनता था. हवाई यात्रा के लिए मैंने अपना नाम भी बदल लिया था.''
उनके कथित बयानों पर प्रहार करते हुए शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (सपा) नेताओं ने उन पर निशाना साधा. हालांकि, शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए, अजित पवार ने कहा, ''वह कुछ भी छिपाकर राजनीति नहीं करते हैं. मैं लोकतंत्र में एक कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं. मुझे कुछ भी छिपाकर राजनीति करने की आदत नहीं है. हालांकि, विरोधियों ने हमें फर्जी कहानियों और झूठी खबरों से बदनाम किया है.''
डिप्टी सीएम पवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विरोधी इस तरह के कदम उठाए रहे हैं क्योंकि वे सरकार की लागू की जा रही अच्छी योजनाओं के कारण निराश हैं. भेष बदलकर मेरे दिल्ली जाने की खबर झूठ है. अगर मुझे कहीं जाना है तो मैं खुलकर जाऊंगा. मुझे किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. इन खबरों का कोई आधार या सबूत नहीं है. मुझे बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं.''
ये भी पढ़ें: