Maharashtra: नाराजगी की खबरों के बीच अजित पवार का बड़ा बयान, 'हमारा NDA के साथ...'
PM Modi Oath Ceremony: नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र से अजित पवार की शिवसेना की नाराजगी की खबरें सामने आ रहीं थी. वहीं अब अजित पवार ने इसको लेकर सफाई दी है.
![Maharashtra: नाराजगी की खबरों के बीच अजित पवार का बड़ा बयान, 'हमारा NDA के साथ...' Ajit Pawar NCP said our support is with NDA ahead PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony Maharashtra: नाराजगी की खबरों के बीच अजित पवार का बड़ा बयान, 'हमारा NDA के साथ...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/d9677db22813df17ca63e0baa7ab69051717939512289304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज देश की नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं इससे पहले एनसीपी की नाराजगी की खबरों के बीच अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को हमारा पूरा समर्थन है.
इससे पहले खबरें सामने आ रहीं थी कि मोदी सरकार 3.0 में जगह नहीं मिलने की संभावनाओं से अजित पवार गुट की एनसीपी नाराज है. वहीं इसके बाद अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान भी सामने आया.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनडीए की तरफ से हमें राज्य मंत्री पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन हमने इसे कबूल नहीं किया. पटेल ने कहा कि मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर था, इसलिए यह मेरे लिए डिमोशन होगा. हमने बीजेपी आलाकमान को इसके बारे में बता दिया है और उन्होंने हमें कहा है कि कुछ दिनों तक इंतजार करें, उनकी तरफ से इसको लेकर हल निकाला जाएगा.
हालांकि इन सबके बीच अब बड़ा सवाल ये है कि क्या आने वाले दिनों में अजित पवार की शिवसेना एनडीए का हिस्सा बना रहेगी या नहीं. क्योंकि इस साल के आखिर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं और अजित पवार की शिवसेना महायुति का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें
'ये डिमोशन हो जाता, इसलिए...', मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर अजित पवार गुट ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)