Tanaji Sawant Vomits Remarks: महाराष्ट्र में मंत्री और शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत के बयान से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. सावंत ने कहा है कि कैबिनेट की बैठकों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्रियों के साथ बैठने पर उन्हें उल्टी आती है.


स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि तानाजी सावंत को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.


एनसीपी के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "या तो वह (तानाजी सावंत) बने रहें या एनसीपी. अगर उन्हें नहीं हटाया जाता है, तो हमें महायुति कैबिनेट से हट जाना चाहिए. मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मंत्रिमंडल से हट जाएं."






बर्दाश्त नहीं कर सकते- एनसीपी


उन्होंने कहा कि तानाजी सावंत ने जो कहा उसे सुनने से बेहतर है कि हम सत्ता से बाहर हो जाएं. हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं हैं, तानाजी सावंत की वजह से एनसीपी महागठबंधन में नहीं है. सावंत आज महागठबंधन के कारण मंत्री बने हैं. लेकिन अगर वे इस तरह से बात करने जा रहे हैं, तो मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि इससे बाहर निकलना बेहतर होगा.


वहीं एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने एबीपी माझा से कहा कि अब एनसीपी महागठबंधन में घटक दलों की तरफ से किए जा रहे अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकती.


तानाजी सावंत ने क्या कुछ कहा?


मंत्री ने कहा, ''मैं पक्का शिवसैनिक हूं. मेरी जिंदगी में कभी कांग्रेस और एनसीपी से नहीं बनी. पढ़ाई के बाद से अब तक मैं उनसे कभी नहीं मिला. ये हकीकत है. कैबिनेट मीटिंग में हम एक-दूसरे के पास बैठते थे, लेकिन जब भी बाहर आता था तो उल्टी हो जाती थी.''


कौन हैं विधायक जितेश अंतापुरकर, जिन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस से दिया इस्तीफा?