Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह भी राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए काफी उत्सुक हैं.
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में गणपति मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत में अजित पवार ने कहा, ''हर कोई चाहता है कि उनका नेता मुख्यमंत्री बने. जब मैं यह कहता हूं तो मैं भी इसमें शामिल हूं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुमत के आंकड़े तक पहुंचना होगा. हर किसी की इच्छा पूरी नहीं होती.''
हर किसी को वह नहीं मिलता जो वे चाहते हैं- अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार ने आगे कहा, ''हर किसी की एक राय और इच्छा होती है, लेकिन हर किसी को वह नहीं मिलता जो वे चाहते हैं. लेकिन इसके लिए वोट देने का अधिकार डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने दिया है और यह वोटर्स के हाथ में है. इसके लिए 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 145 के आधे आंकड़े तक पहुंचना भी जरूरी है.''
हम सब मिल-बैठकर CM पर फैसला करेंगे-अजित पवार
हलांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा, ''हम सभी महागठबंधन सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार आने के बाद हम सब मिल-बैठकर मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे.''
महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हाल ही में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अजित पवार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने वाले पोस्टर लगाए थे, जिसके बाद राज्य की सियासी हलचल और बढ़ गई थी. वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी का संसदीय बोर्ड विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल नवंबर में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से अभी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
महायुति में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का चौंकाने वाला दावा, 'अजित पवार को 40 और...'