शरद पवार से फिर हाथ मिलाएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP प्रमुख का बड़ा बयान
Maharashtra News: अजित पवार एक बार फिर शरद पवार के साथ जाएंगे, ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि हाल ही में अजित पवार ने कहा था कि उन्हें अपनी पत्नी को सुप्रिया सुले के सामने नहीं उतारना चाहिए था.
![शरद पवार से फिर हाथ मिलाएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP प्रमुख का बड़ा बयान Ajit Pawar NCP statement on going with Sharad Pawar ahead Maharashtra Assembly elections 2024 शरद पवार से फिर हाथ मिलाएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP प्रमुख का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/c0b36b179edce2d55c0599357f6fa8761723372281974736_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Pawar On Sharad Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत गरमाती जा रही है. नेताओं के दल बदलने के बीच कयासों के दौर जारी हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल सभी के मन में ये है कि क्या एनसीपी के मुखिया अजित पवार क्या महाराष्ट्र चुनाव से पहले एक बार फिर अपने चाचा से हाथ मिला लेंगे या नहीं.
वहीं अब इस सबसे बड़े सवाल का अजित पवार ने दो टुक जवाब दे दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अजित पवार ने इस सवाल पर कहा, 'नो कमेंट्स.' उनसे पूछ गया था कि शरद पवार से बात हुई थी तब उनसे पूछा गया था कि अजित पवार आएंगे तो क्या उनका स्वागत हो तो उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करेगी तो क्या आप जाएंगे. इस पर अजित पवार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इस सवाल को बल उस समय मिला जब अजित पवार ने कहा कि बारामती से सुप्रिया सुले की बेटी के सामने उनकी पत्नी को उतारकर गलती कर दी. ये परिवार के लिए गलत था. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या अजित पवार फिर से शरद पवार के साथ जाएंगे. हालांकि फिलहाल उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
मगंलवार को 'जन सम्मान यात्रा' के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ''मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. राजनीति को घर-परिवार से अलग रखना चाहिए. मैंने पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव मैदान में अपनी बहन के खिलाफ उतारकर गलती की."
वहीं एजेंसी से चर्चा के दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना पर भी बयान दिया. उनसे पूछा गया कि क्या जातिगत जनगणना होनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक बार जातिगत जनगणना हो ही जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)