Ajit Pawar NCP Candidtates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अजित पवार की एनसीपी ने तैयारी पूरी कर ली है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने चार और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तीसरी लिस्ट में एनसीपी ने गेवराई से विजयसिंह पंडित को चुनावी मैदान में उतारा है. 


वहीं, फलटण से सचिन सुधाकर पाटील, निफाड सीट से दिलीपकाका बनकर और पारनेर से काशिनाथ दाते को एनीसीपी की ओर से टिकट दिया गया है. 




अजित पवार के कुल 49 उम्मीदवारों का ऐलान
इस लिस्ट में शरद पवार गुट के नेता और सांसद निलेश लंके की पत्नी रानी लंके के खिलाफ उम्मीदवार उतारा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अजित पवार गुट की दो लिस्ट आ चुकी हैं. तीसरी लिस्ट से चार उम्मीदवार मिलने के बाद एनसीपी ने अब तक कुल 49 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.


शरद पवार गुट के उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी
जयंत पाटील ने एक और कैंडिडेट लिस्ट का ऐलान करते हुए अणुशक्ति नगर से फहाद अहमद को उम्मीदवार घोषित किया है. फहाद अहमद समाजवादी पार्टी में थे, जयंत पाटील ने कहा कि अब वो एनसीपी शरद पवार में शामिल हैं.


महायुति में अब तक बीजेपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 45 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसके अलावा, NCP (अजित पवार गुट) ने 49 सीटों पर कैंडिडेट्स को टिकट बांट दिए हैं. यानी महायुति की ओर से कुल 288 सीटों में से 215 पर प्रत्याशी फाइनल हैं. बची 73 सीटें हैं, जिन पर उम्मीदवारों के नाम का एलान होना बाकी हैं. 


कब है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक फेज में वोटिंग होगी और फिर 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. इस चुनाव के लिए सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महाविकास अघाड़ी दोनों ही जीत की कोशिशों में जुटे हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: IIT मुंबई ने महमूद फारूकी का कार्यक्रम किया कैंसिल, छात्रों के विरोध के बाद लिया फैसला