लोकसभा चुनाव में हार पर अजित पवार की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा? बारामती सीट पर भी बयान
Ajit Pawar News: उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम जनता का विश्वास नहीं जीत सके जो गलतियां हुई उन्हें आने वाले समय में सुधारा जाएगा.
Ajit Pawar on Maharashtra Lok Sabha Chunav Result: एनसीपी अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अजित पवार ने कहा कि सभी ने अच्छा काम किया लेकिन कुछ कम रह गया. उन्होंने कहा बारामती सीट पर लोगों ने अब तक उन्हें समर्थन किया लेकिन इस बार वे नतीजों से हैरान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का पारंपरिक मुस्लिम मतदाता भी उनसे दूर हो गया है.
‘हम जनता का विश्वास नहीं जीत सके’
अजित पवार ने माना कि बीजेपी के चंद्रकांत का शरद पवार को लेकर दिया गया बयान बारामती के लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा अब जो गलतियां हुई हैं, उन्हें आने वाले समय में सुधारा जाएगा और जो चले गए हैं, उन्हें साथ लेकर चलेंगे. अजित पवार ने कहा कि 4 जून को घोषित हुए नतीजों में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ लेकिन अपेक्षित आंकड़ा नहीं मिल पाया. वहीं उन्होंने कहा कि एनसीपी की बात करें तो हमें जो संख्या मिली है उससे हम संतुष्ट नहीं हैं. हम जनता का विश्वास नहीं जीत सके. मैं असफलता की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं.
‘सहयोगी दलों के साथ मिलकर काम करेंगे’
अजित पवार ने कहा कि हमने चुनावी नतीजों को लेकर विधायकों की एक बैठक बुलाई. जो विधायक बैठक में शामिल नहीं पाएं उन्होंने इसके लिए व्यक्तिगत कारण बताए. लेकिन उनकी विपक्षी पार्टियों को कहना है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए वे उनके संपर्क में है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. विपक्ष नेता कुछ भी कह सकते हैं वो उनका अधिकार है. वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में वे सहयोगी दलों के साथ मिलकर काम करेंगे, वहीं सहयोगी दलों के प्रमुखों से संवाद भी करेंगे.
वहीं उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुस्लिम वोटर का उनकी पार्टी से दूर जाने की वजह विपक्ष के संविधान बदलने के लिए बीजेपी को लेकर किए अभियान को बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लोगों से कहा कि बीजेपी संविधान बदलने के लिए 400 सीटें चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने मराठा आरक्षण का मुद्दा भी अहम बताया. मराठवाड़ा में संभाजीनगर को छोड़कर एक भी सीट नहीं आई है. अजित पवार ने कहा कि वे जनता के बीच अपना खोया विश्वास फिर से हासिल करेंगे. इसके लिए उन्हें कुछ निर्णय लेने होंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के दावे फेल होने पर अरविंद सांवत ने मांगा इस्तीफा, आशीष शेलार का पलटवार