Narendra Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी की नई सरकार का रविवार (9 जून) को शपथग्रहण होने जा रहा है. इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि मोदी कैबिनेट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को जगह नहीं मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जब लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की तो इसमें एनसीपी की ओर से कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि केंद्र की नई सरकार में शामिल होने के लिए कोई कॉल न आने से NCP प्रमुख अजित पवार के नाराज हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में NCP सांसद सुनील तटकरे के घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छग्गन भुजबल भी यहां मौजूद हैं. सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं तो वहीं, प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा के सदस्य हैं.
शरद पवार गुट ने कसा तंज
उधर, शरद पवार गुट की एनसीपी के नेता रोहित पवार ने अजित पवार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ''अजित दादा की ताकत कम कर दी गई है. बीजेपी संदेश देना चाहती है कि हमें आपका फायदा नहीं हुआ. अजित दादा को बीजेपी से आगे चलकर बीजेपी के चिन्ह पर लड़ना होगा. दादा के साथ प्रफुल्ल पटेल का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. ED की जांच भी बंद हुई और राज्यसभा भी मिली''.
बता दें कि अजित पवार शुक्रवार (7 जून) को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि एनडीए के नेता के तौर पर पीएम मोदी का समर्थन करते हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महायुति को इस बार के चुनाव में काफी नुकसान हुआ है. इस गठबंधन में शामिल बीजेपी को 9 सीट मिली है. जबकि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 7 सीट और वहीं अजित पवार गुट की एनसीपी को महज एक सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी को चुनाव में 30 सीटों पर जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: