Ajit Pawar Property: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) बारामती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अजित पवार ने 28 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल किया, जिससे उनकी संपत्ति को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. अजित पवार की ओर से चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 7 लाख 20 हजार रुपये नकद हैं. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) के पास 6 लाख 65 हजार 400 रुपये नकद हैं. अजित पवार के पास बैंक में 3 करोड़ 9 लाख 69 हजार 53 रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के बैंक खाते में कुल 3 करोड़ 69 लाख 92 हजार 91 रुपये जमा हैं.


अजित पवार के पास 24 लाख 79 हजार 760 रुपये के बॉन्ड है तो सुनेत्रा पवार के पास 14 लाख 99 हजार 610 रुपये के बॉन्ड है. अजित पवार ने पोस्ट ऑफिस में बचत और बीमा के तौर पर 10 करोड़ 79 लाख 2155 रुपये का निवेश किया है, जबकि सुनेत्रा पवार ने 44 लाख 29 हजार 463 रुपये का निवेश किया है. अजित पवार के पास विभिन्न कंपनियों के 8 करोड़ 50 लाख शेयर हैं.


अजित पवार के पास हैं महंगी गाड़ियां


वाहनों की बात करें तो अजित पवार के पास 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और ट्रैक्टर हैं. वहीं सुनेत्रा पवार के पास ट्रैक्टर और दो ट्रेलर हैं. अजित पवार के पास 41.50 किलोग्राम चांदी है. सुनेत्रा पवार के पास 35 किलोग्राम चांदी, 1.30 किलोग्राम सोना और 28 कैरेट का हीरा है.


पांच साल में बढ़ गई अचल संपत्ति


पिछले पांच साल में अजित पवार की संपत्ति बढ़ी है. यह बात हलफनामे से साफ होती है. 2019 की तुलना में उनकी अचल संपत्ति में 10 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. शपथ पत्र में बताया गया है कि उनके पास 37 करोड़ 15 लाख 70 हजार 29 रुपये की अचल संपत्ति और 8 करोड़ 22 लाख 60 हजार 680 रुपये की चल संपत्ति है.


बारामती में चाचा-भतीजे की पॉलिटिकल फाइट


अजित पवार का मुकाबला युगेंद्र पवार से होगा. युगेंद्र पवार, अजित पवार के भतीजे हैं. बारामती में चाचा-भतीजे के बीच सियासी घमासान देखने को मिलेगा. लोकसभा चुनाव में भी बारामती में पवार परिवार के बीच ही राजनीति फाइट देखने को मिली थी.  


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को दिया टिकट