Lok Sabha Elections 2024: एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए एक पैनल बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें प्रत्येक सहयोगी दल से दो सदस्य हो सकते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार ने एमवीए (महाराष्ट्र में एनसीपी,शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस का गठबंधन) के हौंसले एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं और गठबंधन अब इस बात पर विचार करने लगा है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों में एकजुट होकर महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी को चुनौती दी जा सकती है.
2019 में महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीती थीं 23 सीट
पवार ने कहा कि प्रत्येक पार्टी शायद लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए दो नेताओं को नामित करेगी और तीन मुख्य पार्टियां सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर बातचीत करेंगी. वह रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर एमवीए के प्रमुख सदस्यों की बैठक के बारे में यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और नसीम खान शामिल थे. बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 23 सीट जीती थीं. दूसरे नंबर पर अविभाजित शिवसेना ने 18, एनसीपी ने 4 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी.
'वज्रमूठ रैलियों के आयोजन पर भी हुई चर्चा'
इस बात का जिक्र करते हुए कि कुछ लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जा सकते हैं, पवार ने कहा कि बैठक में यह भी तय किया गया कि एमवीए की वज्रमूठ रैलियां कहां आयोजित की जा सकती हैं. वहीं एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि एमवीए की वज्रमूठ रैलियां जो अभी रुकी हुई हैं, गर्मी के बाद फिर से शुरू होंगी.
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के 13 मई को घोषित हुए नतीजों में एमवीए में शामिल कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करते हुए 224 सीटों में से 135 सीटों पर विजय प्राप्त की जबकि सत्ताधारी बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एडी देवेगौडा की पार्टी जनदा दल (सेक्यूलर) को क्रमश: 66 और 19 सीटें मिलीं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार को लेकर अजित पवार ने किया ऐसा दावा, जानकर खुश हो जाएंगे शिंदे-फडणवीस के समर्थक