Abhishek Ghosalkar: 'वीडियो में साफ दिख रहा है कि...', उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर बोले अजित पवार
Abhishek Ghosalkar Murder: मुंबई में उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसपर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान सामने आया है.
Ajit Pawar on Abhishek Ghosalkar Murder: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना (यूबीटी) पार्षद अभिषेक घोसालकर की हत्या पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ते थे.'' इसके बावजूद अगर ऐसा कुछ होता है तो पूरे मामले की जांच होनी चाहिए... मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि विपक्ष को सरकार को बदनाम करने और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करने का मुद्दा मिल गया है, लेकिन इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि क्या है? भी देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भी कल बैठक की और मामले की जांच की जा रही है.''
उद्धव गुट के नेता की हत्या
शिवसेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर की गुरुवार शाम उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह फेसबुक पर लाइव थे. इसके बाद हमलावर, स्थानीय कार्यकर्ता मौरिस भाई ने भी अपनी जान ले ली. यह घटना बोरीवली (पश्चिम) के आईसी कॉलोनी में मौरिस के कार्यालय में हुई और फेसबुक पर इसका सीधा प्रसारण किया गया था. अभिषेक घोसालकर की उम्र 40 वर्ष थी और वो पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी के एक वफादार समर्थक थे. उन्होंने पहले नगरसेवक के रूप में कार्य किया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घोसालकर को चार गोलियां लगीं और नोरोन्हा ने हमले में अवैध पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. घोसालकर और नोरोन्हा के बीच व्यक्तिगत विवाद थे, उन्होंने स्पष्ट रूप से आईसी कॉलोनी क्षेत्र की बेहतरी के लिए अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए फेसबुक लाइव की थी. यह घटना उल्हासनगर के एक पुलिस स्टेशन के अंदर एक बीजेपी विधायक को एकनाथ शिंदे गुट के एक नेता पर गोलीबारी करते हुए कैमरे में कैद किए जाने के तुरंत बाद हुई है. मुख्यमंत्री शिंदे ने हालिया गोलीबारी की जांच की घोषणा की है.