Ajit Pawar on Congress Bharat Jodo Yatra: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो चुका है. कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की भी प्रतिक्रिया आई है. जब महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार से पूछा गया कि क्या कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' 2024 के नतीजे को प्रभावित करेगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा अपने दम पर शुरू की. यह यूपीए की भारत जोड़ो यात्रा नहीं है और वे हमसे इसके बारे में नहीं पूछेंगे, लेकिन यह एक लंबी यात्रा है.


बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो' यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की यह यात्रा तमिलनाडु से शुरू होकर केरल, कर्नाटक होती हुई जम्मू-कश्मीर तक जाएगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी आम नागरिकों से बातचीत भी कर रहे हैं. तमिलनाडु से शुरू हुई कांग्रेस की यह यात्रा केरल में प्रवेश कर चुकी है. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का केरल में आज दूसरा दिन है और यहां पर कांग्रेस की यात्रों में लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुबह वेल्लायनी जंक्शन से पदयात्रा शुरू की है.




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 118 अन्य भारत यात्रियों और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा में शामिल होने वाले राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को कांग्रेस पार्टी ने भारत यात्री नाम दिया है. यह यात्री कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे जो कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस यात्रा को लेकर एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा था कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी. 


Mumbai News: रेप के आरोप में 58 साल का शख्स गिरफ्तार, दैवीय शक्तियां होने का दावा कर चार साल से कर रहा था 19 साल की लड़की का बलात्कार


Maharashtra: खराब सड़क के चलते पैदल ले जाई गई गर्भवती आदिवासी महिला, जंगल में दिया बच्चे को जन्म