Maharashtra Politics: 'उद्देश पूरा नहीं हो रहा', बीजेपी और सीएम शिंदे के गठबंधन पर अजित पवार का बड़ा बयान
Maharashtra Politics: एनसीपी नेता अजित पवार ने बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजित पवार ने कहा, 10 महीने बाद भी उद्देश्य पूरा नहीं किया गया.
Ajit Pawar on Eknath Shinde and BJP: एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के नेता अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके गठबंधन का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने रविवार को एक मीडिया सभा को संबोधित करते हुए कहा, "शिंदे को भाजपा से हाथ मिलाए 10 महीने हो गए हैं, लेकिन उनके गठबंधन का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है."
बीजेपी में जाने की अटकलों पर पवार का बयान
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का कोई व्यक्ति किसी अन्य पार्टी के संपर्क में है और उन्होंने यह भी दोहराया कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) मजबूत है और गठबंधन में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, "एमवीए एक साथ मजबूत है. न तो एनसीपी का कोई व्यक्ति किसी पार्टी के संपर्क में है और न ही किसी अन्य पार्टी का कोई हमारे संपर्क में है."
उदय सामंत ने किए थे ये दावे
अजित पवार का यह बयान महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत द्वारा बिना किसी का नाम लिए यह दावा करने के बाद आया है कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता शिंदे के संपर्क में हैं. उदय सामंत ने कहा मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, "महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के इन तीन दलों के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं." हालांकि, एनसीपी नेता ने उनके पार्टी से अलग होने और बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों का भी खंडन किया.
यह उल्लेख करना उचित है कि एकनाथ शिंदे ने 40 से अधिक विधायकों के साथ, पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन शिवसेना से नाता तोड़ लिया था और महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी. 17 फरवरी को, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे खेमे को पार्टी का सिंबल 'धनुष-वाण' और 'शिवसेना' का नाम दिया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे सीएम थे तब.... तीन कोविड मरीज की...', बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने किए बड़े दावे